Acharya Chanakya : आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) एक महान कूटनीतिज्ञ (Diplomat), अर्थशास्त्री और नीतिज्ञ थे। Acharya Chanakya ने बहुत सारी सामान्य सांसारिक बातें कही हैं जिनका अगर आप अपने जीवन में पालन करते हैं तो आपको कभी अपने जीवन में मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
कहा जाता है अगर हम अच्छे संगति (Good Company) के लोगों के साथ रहेंगे तो हमारा भी व्यवहार (Behaviour) अच्छा रहता है। इसलिए आप बहुत जरूरी होता है कि हम अपने जीवन में किसके संगति में रहते हैं।
किस तरह के व्यक्तियों से हमेशा दूर रहना चाहिए?
Acharya Chanakya ने अपने नीति ग्रंथ (Policy Book) में यह भी बताया है कि किस तरह के व्यक्तियों से हमेशा दूर रहना चाहिए।
Chanakya ने बताया है कि कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनसे दूर से ही नमस्कार कर लें। करीब रहेगे तो अपना बड़ा नुकसान करेंगे। आइए जानते हैं कि किन लोगों से रखनी चाहिए दूरी-
गलत काम करने वालों से रहे दूर
Acharya Chanakya कहते हैं कि गलत काम करने वालों से हमेशा दूर रहें। ऐसे लोगों पास रहेंगे तो आपका भी जीवन बर्बाद हो सकता है।
पहली बात तो ये कि गलत काम करने वालों के साथ रहने से आपका भी मान सम्मान (Respect) कम होगा। दूसरा ये कि आप भी बुरे फंस सकते हैं।
दूसरों का अपमान करने वालों की संगति छोड़े
जो लोग दूसरों का अपमान (Insult) करते हैं उनसे हमेशा दूरी बनाकर रखें। ऐसे लोगों के साथ रहने से नुकसान ही होगा।
Chanakya कहते हैं कि जो लोग बड़ों का सम्मान और छोटों से प्रेम नहीं करते उनके साथ रहने से जीवन बर्बाद हो सकता है।
बेशर्म लोगों से बना कर रखे दूरी
Acharya Chanakya कहते हैं कि बेशर्म लोगों से हमेशा दूरी बनाकर रखें। ऐसे लोगों को अपनी इज्जत (Prestige) का ख्याल नहीं रहता।
दूसरों की भी Prestige का ख्याल नहीं करते। ऐसे लोगों के साथ रहने वाले की भी बेइज्जती हो सकती है।