लातेहार : जिले में अवैध देशी शराब (Illicit Country Liquor) बनाने एवं बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आज छापेमारी अभियान चलाया गया।
छिपादोहर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार के नेतृत्व पुलिस ने नावाडीह गांव के चकलवा टोला में कई दुकानों पर छापा मारा(Raid)।
मालिक संतोष प्रजापति गिरफ्तार
इस दौरान संतोष प्रजापति के राशन दुकान से पुलिस ने देशी शराब की छोटी-बड़ी कुल 88 बोतल और 4 बीयर की केन बरामद की। साथ ही दुकान के मालिक संतोष प्रजापति को भी गिरफ्तार (Arrested) कर लिया।