पलामू: हिसरा बरवाडीह पंचायत में मनरेगा (MGNREGA) कार्य में हेराफेरी करने वालों पर पलामू (Palamu) DC आंजनेयुलू दोड्डे ने बड़ी कार्रवाई की है।
उन्होंने नियम के विरुद्ध काम करने वाले सहायक अभियंता अमरेंद्र कुमार, कनीय अभियंता गंगा पासवान, ग्राम रोजगार सेवक सत्येंद्र कुमार और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (BPO) रणधीर कुमार जायसवाल का कांट्रैक्ट (Contract) रद्द कर नौकरी से हटा दिया है।
साथ ही, मुखिया पर केस दर्ज करने और पंचायत सचिव अभिषेक कुमार को निलंबित कर आरोप गठित करने के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया है।
सभी काम की प्रशासनिक स्वीकृति मुखिया ने दी
मनरेगा आयुक्त के निर्देश पर प्रति पंचायत 5 पशु शेड (Cattle Shed) का काम करना था। पर, BPO ने 401 पशु शेड की स्वीकृति दे दी।
DC ने इसकी जांच कराई तो आरोप सही पाए गए। सभी काम की प्रशासनिक स्वीकृति मुखिया ने दी है। इसके बाद यह कार्रवाई की गई।
उपायुक्त ने पाटन के BDO मनोज तिवारी को हिसरा बरवाडीह पंचायत में 401 पशु शेड की सभी योजनाओं की जांच कर 15 दिनों में अयोग्य लाभुकों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है।
अयोग्य पाए गए लाभुकों से गलत तरीके से किए गए भुगतान की राशि वसूली जाएगी।