पटना: प्रश्नपत्र लीक होने के आरोप के बाद बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा सिविल सेवा (प्रारंभिक) की परीक्षा रद्द किये जाने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि अपराध में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जाए।
कुमार ने ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ में जनता से संवाद के बाद कहा कि मामले की जांच राज्य पुलिस की विशेष इकाई कर रही है। कुमार ने कहा, ‘‘बीपीएससी परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होना गंभीर चिंता का विषय है।
मैंने वरिष्ठ अधिकारियों से जल्द से जल्द जांच पूरी करने को कहा है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।’’
जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन
गौरतलब है कि रविवार दोपहर परीक्षा होने से कुछ मिनट पहले ही प्रश्नपत्र के ‘स्क्रीनशॉट’ सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। हालांकि, परीक्षा को तत्काल रद्द नहीं किया गया था और आयोग ने शाम को प्रश्न पत्र ‘लीक’ होने की घटना के बारे में संतुष्ट होने के बाद परीक्षा रद्द करने की घोषणा की थी।
आरोप सामने आने के बाद बीपीएससी अध्यक्ष आर के महाजन ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया। आयोग ने समिति द्वारा प्रस्तुत एक रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा रद्द करने की घोषणा की थी।
बीपीएससी ने बिहार के पुलिस महानिदेशक एस के सिंघल से यह जांच करने की भी अपील की कि प्रश्न पत्र कैसे लीक हुए।साइबर अपराध के मामलों में अचानक वृद्धि और राज्य के कुछ जिलों में साइबर अपराधियों की कथित मौजूदगी को लेकर एक सवाल के जवाब में कुमार ने कहा, ‘‘हमारे सुरक्षाकर्मी अपना काम कर रहे हैं।’’
देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर कुमार ने कहा, ‘‘यह सच है कि ईंधन की कीमतें उपभोक्ताओं को परेशान कर रही हैं। हालांकि, राज्य सरकार ज्यादा कुछ नहीं कर सकती है।
पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में वृद्धि एक राष्ट्रीय घटना है और केंद्र को इसके बारे में सोचना चाहिए। हमने कुछ महीने पहले ईंधन पर राज्य के करों को कम किया था।’’
बिहार की फिल्म प्रोत्साहन नीति के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही राज्य का अपना फिल्म सिटी होगा और यह बिहार की कला और संस्कृति को बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक बिहार की फिल्म प्रोत्साहन नीति का सवाल है, मैं जल्द ही एक बैठक आहूत करूंगा।’’