मेदिनीनगर: उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज के निर्देशानुसार गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के (PMAY) जिला समन्वयक मुफ्ती अनवर व प्रशिक्षण समन्वयक अभय कुमार ने पाटन प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पैसे लेकर आवास निर्माण (Housing Construction) कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले लाभुकों का (Beneficiaries) डोर टू डोर सर्वे किया।
सर्वे के क्रम में कई ऐसे लाभुक पाये गये जो आवास की राशि प्राप्त करने के एक वर्ष के बाद भी आवास निर्माण का (Housing Construction) कार्य प्रारंभ नहीं किये हैं।
आवास को रद्द भी किया जायेगा
ऐसे सभी लाभुकों को कड़ी फटकार लगाते हुवे एक सप्ताह के अंदर कार्य प्रारंभ करने का सख्त हिदायत दी गयी।
प्रधानमंत्री आवास योजना के (PMAY) डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर (District Coordinator) व प्रशिक्षण समन्वयक ने कहा कि जो लाभुक (Beneficiaries) पैसा लेने के बावजूद अगले सप्ताह में कार्य प्रारंभ नहीं करेंगे उन सभी लाभुकों से 12 प्रतिशत ब्याज के साथ वसूली की जाएगी।
वहीं आवास को रद्द भी किया जायेगा।मौके पर प्रखण्ड समन्वयक,पंचायत स्वयं सेवक समेत अन्य उपस्थित रहे।