गंगा पुल के एप्रोच पथ निर्माण में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

बेगूसराय: डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने बुधवार को साहेबपुरकमाल प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। डीएम के अचानक आते ही कार्यालय में मौजूद अधिकारियों और कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई।

इस दौरान डीएम ने सबसे पहले आरटीपीएस काउंटर सहित विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया।

जिसमें अनुपस्थिथित मिले एक अंचल कर्मी को स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके बाद डीएम बीडीओ कार्यालय पहुंचेे और प्रखंड मुख्यालय पहुंचे आवेदनकर्ताओं से मिलकर बीडीओ श्रीनिवास को आवेदनों का शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया।

इस क्रम में सबदलपुर निवासी रविकांत सिंह द्वारा दिए गए पंचायत की एक योजना में सचिव द्वारा सरकारी राशि गबन के मामले में जांच का निर्देश देकर जांच सही पाये जाने पर प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया गया है।

डीएम ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान राशन कार्ड एवं दाखिल खारिज के लंबित पड़े मामलों का अतिशीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

गंगा सड़क पुल एप्रोच पथ को लेकर दिक्कतें आ रही थी, जिसे सुलझा लिया गया है।

एप्रोच पथ के निर्माण कार्य में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विष्णुपुर आहोक में बूढ़ी गंडक नदी पर बने पुल के एप्रोच पथ निर्माण में देरी के मामले में आरडब्ल्यूडी के अधिकारियों से बात की गई है, जल्द ही एप्रोच पथ निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

डीएम ने क्षेत्र में हर घर नल का जल स्कीम के क्रियान्वयन में देरी पर चिंता जाहिर की और योजना को तेजी से पूरा करवाने का भी निर्देश दिया।

Share This Article