जमशेदपुर: जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) निर्मला कुमारी बरेलिया के कार्यालय की ओर से बुलाई गई समीक्षा बैठक में भाग नहीं होने वाले जिले के 36 स्थापना अनुमति प्राप्त विद्यालयों ने शोकॉज नोटिस (Show Cause Notice) का जवाब नहीं दिया है।
कुछ स्कूलों ने शोकॉज का जवाब देते हुए गर्मी छुट्टी होने के कारण बैठक में शामिल नहीं हो पाने की बात कही गई है।
6 जून की बैठक में स्कूलों को होना था शामिल
बरेलिया ने बताया कि व्हाट्सएप मैसेज (Whatsapp Message) के माध्यम से अन्य स्कूलों का भी अभी जवाब आ रहा है।
शोकॉज के जवाब की 15 जून तक प्रतीक्षा की जा रही है। उसके बाद एक्शन लिया जाएगा।
विदित हो कि 6 जून को DEO कार्यालय की ओर से इन स्कूलों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की गई थी, इसमें कई स्कूल शामिल नहीं हुए थे।