खूंटी में PLFI का सक्रिय उग्रवादी गिरफ्तार

News Alert
1 Min Read

खूंटी: SP अमन कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार को तोरपा थाना क्षेत्र के जोगी सोसो गांव से प्रतिबंधित संगठन PLFI के सक्रिय उग्रवादी मरकुस आइन्ड को गिरफ्तार कर (Arrested) लिया।

वह जरियागढ़ थाना क्षेत्र के लापा वरटोली निवासी विक्टर आईद का बेटा है। तोरपा के थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के जोगी सोसो में उक्त उग्रवादी के आने की सूचना (Information) मिली थी।

टीम ने जोगी सोसो में छापमारी की

सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए उन्होंने तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश तिवारी और तोरपा अंचल के पुलिस निरीक्षक दिग्विजय सिंह के निर्देश पर टीम का गठन किया जिसमें पुलिस अवर निरीक्षक तोरपा थाना प्रभारी सत्यजित कुमार,SI अकबर अहमद खान और सशस्त्र बल को (Armed Forces) शामिल किया गया।

टीम ने जोगी सोसो में छापमारी कर (Raid) मरकुस आईद को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया, जबकि एक उग्रवादी भागने में स्फल रहा।

थाना प्रभारी ने कहा कि फरार उग्रवादी की गिरफ्तारी के छापामारी चल रही है। उसे बहुत जल्द गिरफ्तार (Arrested) कर लिया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article