कोडरमा: जिले में तीन अलग-अलग जगहों पर शुक्रवार को मकर संक्रांति को लेकर मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
चाराडीह में सांसद अन्नपूर्णा देवी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी।
कार्यक्रम में जिले भर से हजारों की संख्या में आए सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने चूड़ा-दही, सब्जी, तिलकुट और खाजा को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया।
सांसद अन्नपूर्णा देवी के द्वारा चाराडीह स्थित आवास पर चूड़ा दही तिलकुट एवं खिचड़ी, कार्यकर्ता मिलन समारोह का कार्यक्रम किया गया।
इसमें मुख्य रूप से मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, स्थानीय विधायक डॉ नीरा यादव, जमुआ विधायक केदार हाजरा, बरकट्ठा विधायक अमित यादव, जानकी प्रसाद यादव, लक्ष्मण सिंह, मनोज यादव, जनार्दन पासवान, उपस्थित हुए।