बेगूसराय: गढ़हरा सहायक थाना क्षेत्र के बारो में रेलकर्मी की पत्नी के साथ गलत नियत से हमला करने और विरोध करने पर चाकू से घायल करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
आरोपी पर कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित होकर जारी आंदोलन के तीसरे दिन बुधवार को हिंदू संघर्ष समिति बारो द्वारा जिला प्रशासन, विधायक एवं सांसद का पुतला दहन किया गया।
जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लेकर चरणबद्ध आंदोलन के लिए बिगुल फूंका।
हिंदू संघर्ष समिति के सक्रिय सदस्य भरत दास एवं पंकज साह के नेतृत्व में बारो सत्संग मंदिर के प्रांगण से प्रारंभ जुलूस जिला प्रशासन, विधायक एवं सांसद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए श्रमिक बिहार के पास पहुंचा तथा यहां पुतला जलाकर सभा में तब्दील हो गया।
सभा को संबोधित करते हुए ग्रामीण महिला चंद्रकला देवी ने कहा कि एक अबला से अत्याचार होने के बाद प्रशासन और जनप्रतिनिधि ने जिस प्रकार से चुप्पी साध रखी है यह महिलाओं के साथ सरासर अन्याय है।
हम महिलाएं अपराधी को संरक्षण देने वाली भ्रष्ट थाना अध्यक्ष के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन के लिए आगे आ गए हैं।
सुशासन बाबू हम महिलाओं के साथ न्याय नहीं हुआ तो सामूहिक आत्मदाह करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।
सभी ने कहा कि अपराधी को ग्रामीण के द्वारा पकड़कर पुलिस को सौंपा गया।
लेकिन खास दलाल जनप्रतिनिधि के मिलीभगत से थानाध्यक्ष ने उस मनचले को खुलेआम छोड़ दिया है।
यदि 24 घंटे के अंदर उस अपराधी को गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं दिलाया जाएगा तो थाना परिसर में हम लोग धरना देंगे, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी खास समुदाय के लोग पिछड़े हिंदू समाज को भगाने की साजिश कर रहे हैं। मस्जिद के अंदर अवैध रूप से रहने वाले मनचले की जांच होनी चाहिए।