कोडरमा: आजसू पार्टी के केंद्रीय कमेटी के निर्देशानुसार गुरुवार को कोडरमा बरनवाल सेवा सदन में झारखंडी महान क्रांतिकारी बाबा तिलका मांझी जयंती मनाया गया।
साथ ही सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय संगठन सचिव सह प्रधान जिला परिषद शालिनी गुप्ता, केंद्रीय महासचिव रोशन लाल चौधरी और संतोष सहाय, केंद्रीय कमेटी सदस्य अजीत बरनवाल, संजीव समीर विशेष रुप से उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम अतिथियों, नेताओं-कार्यकर्ताओं द्वारा बाबा तिलका मांझी के तस्वीर पर पुष्पांजलि कर नमन किया गया तथा उनके जीवन पर मुख्य अतिथियों के द्वारा प्रकाश डाला गया।
पार्टी नेता शालिनी गुप्ता ने संगठन को गांव-गांव तक ले जाने का निर्देश कार्यकर्ताओं को दिया और कहा कि पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों से लोगों को अवगत कराना है।