शादी में डांस करते वक्त घायल हुए अभिनेता धर्मेंद्र

Central Desk
1 Min Read

Actor Dharmendra injured : कुछ दिन पहले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra ) ने Instagram पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी।

इस फोटो को देखकर उनके फैंस काफी चिंतित हो गए लेकिन बाद में धर्मेंद्र ने ये फोटो डिलीट कर दी। इस फोटो और Dharmendra की हालत को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। धर्मेंद्र पिछले दो हफ्ते से बीमार हैं। इसके अलावा उनकी पीठ और पैर में भी चोट आई है।

शादी में डांस करते वक्त घायल हुए अभिनेता धर्मेंद्र
Actor Dharmendra injured while dancing at wedding

दरअसल, हुआ ये कि कुछ समय पहले धर्मेंद्र की नातिन निकिता चौधरी (Nikita Chaudhary) ने अपने Long Time Boyfriend से उदयपुर में शादी की थी, जिसमें धर्मेंद्र और उनका पूरा परिवार शामिल हुआ था।

इस दौरान धर्मेंद्र समेत सनी और बॉबी ने खूब डांस भी किया था। ऐसे में धर्मेंद्र को चोट आ गई। वहां डांस करते वक्त गिर गए और उन्हें चोट लग गई उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ा।

- Advertisement -
sikkim-ad

शादी में डांस करते वक्त घायल हुए अभिनेता धर्मेंद्र
Actor Dharmendra injured while dancing at wedding

सूत्र ने बताया कि बदलते मौसम, डांस करते समय चोट लगने और बढ़ती उम्र के कारण धर्मेंद्र की हालत खराब हो गई है। अब वह ठीक हैं और उनकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। Dharmendra ठीक से खान-पान कर अपनी सेहत पर भी ध्यान दे रहे हैं।

Share This Article