रांची पहुंचे एक्टर गोविंदा, बुंडू सूर्य मंदिर में…

Central Desk
1 Min Read

Actor Govinda Ranchi: फिल्म अभिनेता गोविंदा (Actor Govinda) मंगलवार को रांची के बुंडू स्थित प्राचीन सूर्य मंदिर पहुंचे। मंदिर परिसर में वे लगभग 30 मिनट तक रूके।

उन्होंने मंदिर के बारे जानकारी ली। साथ ही यहां के प्राकृतिक दृश्यों को देखकर उन्होंने कहा कि इस जगह का और विकास होना चाहिये।

इससे पूर्व उलगुलान Foundation के अध्यक्ष AJSU के केन्द्रीय सचिव रामदुर्लभ मुंडा के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया।

प्राचीन कालीन सूर्य मंदिर के बारे मान्यता है कि जब राम भगवान को वनवास हुआ था तो यहीं पर उन्होंने सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया था और तभी से इस जगह पर पूजा होती। इससे पहले भी गोविंदा कई बार रांची आ चुके हैं।

Share This Article