जेल से बेल पर बाहर आए फिल्म ‘पुष्पा’ में काम कर चुके एक्टर जेपी भंडारी, अब…

जगदीश प्रताप भंडारी बेल पर बाहर आ गए हैं। साथ ही अब जगदीश पुष्पा: द रूल के सेट पर भी लौट गए हैं। लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

News Aroma Media
2 Min Read

Pushpa Fame Jagadeesh Prathap Bandari : साउथ फिल्म ‘पुष्पा’ में अल्लू अर्जुन के साथ काम कर चुके अभिनेता जगदीश प्रताप भंडारी एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। चर्चा का कारण इस बार उनका एक्टर को जेल से रिहा होकर आना है। जानकारी के अनुसार जगदीश प्रताप भंडारी बेल पर बाहर आ गए हैं। साथ ही अब जगदीश पुष्पा: द रूल के सेट पर भी लौट गए हैं। लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

इस वजह से बाहर आए हैं जगदीश 

Pinkvilla की रिपोर्ट की मानें, तो फिल्म ‘पुष्पा’ में अल्लू अर्जुन के दोस्त केशव का रोल अदा करने वाले एक्टर जगदीश जेल से बाहर आ गए हैं और फिल्म की शूटिंग के लिए फिल्म की टीम से मुलाकात भी की है।

रिपोर्ट के अनुसार, जगदीश बेल पर रिहा हुए हैं। बता दें कि बीते साल दिसंबर में एक्टर जगदीश को जूनियर कलाकार को परेशान करने के आरोप में अरेस्ट कर लिया गया था।

 जगदीश ने खुद कबूला था अपना गुनाह

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जगदीश ने अपना गुनाह भी कबूल किया था। जगदीश पर आरोप था कि उन्होंने अपनी जूनियर कलाकार की निजी फोटोज के जरिए उन्हें ब्लैकमेल किया था और इसकी वजह से एक्टर की जूनियर कलाकार की मौत हो गई थी। इसलिए एक्टर को जेल हुई, हालांकि अब वो जमानत पर रिहा हो गए हैं।

जूनियर कलाकार को परेशान करने का था आरोप

बता दें कि जगदीश ने अपने गुनाह को कबूल करते हुए कहा था कि उन्होंने ही जूनियर कलाकार की प्राइवेट फोटोज ली थी और उनके जरिए उसे ब्लैकमेल किया था, जिसकी वजह से जूनियर कलाकार ने आत्महत्या कर ली थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

एक्टर का कहना था कि वो नहीं चाहता था कि वो महिला किसी भी दूसरे आदमी के प्यार में फंसे। इसलिए उन्हें ये रास्ता सही लगा। जगदीश का कहना था कि वो उस महिला को पांच सालों से जानते थे, लेकिन जैसे ही फिल्म ‘पुष्पा’ हिट हुई, तो दोनों में दूरियां आ गईं।

Share This Article