अभिनेता महेश बाबू ने गंगा में विसर्जित कीं मां की अस्थियां

News Alert
1 Min Read

हरिद्वार: दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता महेश बाबू (Mahesh Babu) अपनी मां की अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंचे और VIP घाट पर पूरे विधिविधान से माता की अस्थियां गंगा में विसर्जित(Ashes Immersed in Ganges) कीं। विसर्जन का कर्म तीर्थ पुरोहित अखिलेशानंद शर्मा गोविंद ने कराया।

महेश बाबू की मां इंदिरा देवी का निधन

उल्लेखनीय है कि दक्षिण भारतीय फिल्म (South Indian Movie) अभिनेता महेश बाबू की मां इंदिरा देवी का निधन (Death) बीते बुधवार को 70 वर्ष की आयु में हो गया था।

Mahesh Babu

महेश बाबू की मां Indira Devi  लंबे समय से बीमार थीं। हैदराबाद स्थित घर में उन्होंने 70 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली।

आज VIP घाट पर महेश बाबू ने अपनी मां की अस्थियां गंगा में विसर्जित कीं। अस्थि विसर्जन के बाद वे जौलीग्रांट (jollygrant) के लिए रवाना हो गए।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article