एक्टर समीर खाखर का निधन, 71 की उम्र में ली अंतिम सांस

उनकी Acting का पर्सोना मैच करना हर किसी के लिए आसान नहीं होता था। इसी दमदार एक्टिंग के चलते वे Fans का दिल सालों से जीतते आए थे। किसी भी Role में समीर फिट हो जाते

News Desk
3 Min Read

मुंबई: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री (Entertainment Industry) से बेहद ही दुखद खबर (Sad News) सामने आई है। दिग्गज एक्टर समीर खाखर (Sameer Khakhar) का निधन (Death) हो गया है।

71 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा। TV Show नुक्कड़ के किरदार खोपड़ी से उन्हें पहचान मिली थी। वे कई TV Shows और फिल्मों में दिखे थे।

समीर खाखर (Sameer Khakhar) चाहे अब हमारे बीच नहीं रहे, पर अपने Iconic Characters की वजह से हमेशा फैंस के फेवरेट बने रहेंगे।

एक्टर समीर खाखर का निधन, 71 की उम्र में ली अंतिम सांस- Actor Sameer Khakhar passed away, breathed his last at the age of 71

एक्टर ने 71 की उम्र में ली अंतिम सांस

दिग्गज एक्टर को सांस की और दूसरे मेडिकल इश्यूज थे। बीते दिन उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। जिसके बाद समीर खाखर को मुंबई (Mumbai) के बोरीवली स्थित MM हॉस्पिटल (MM Hospital) में एडमिट कराया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

अस्पताल में एक्टर ने आखिरी सांस ली। सोशल मीडिया (Social Media) पर समीर खाखर के निधन की खबर सुनकर फैंस दुखी हो गए हैं।

फैंस और सेलेब्स ने समीर खाखर (Sameer Khakhar) की मौत पर शोक जताया है। हर कोई नम आंखों से Actor को श्रद्धांजलि दे रहा है। Sameer Kaushik Fans की यादों में हमेशा जिंदा रहेंगे।

एक्टर समीर खाखर का निधन, 71 की उम्र में ली अंतिम सांस- Actor Sameer Khakhar passed away, breathed his last at the age of 71

समीर खाखर ने 4 दशकों तक किया था काम

Sameer Khakhar ने 4 दशकों तक इंडस्ट्री में काम किया। बीच में वे एक्टिंग करियर (Acting Career) से Break लेकर US में सेटल हो गए थे। फिर कुछ समय बाद एक्टर ने वापसी करते हुए दो गुजराती प्ले (Gujarati Play) में काम किया था।

वे Salman Khan की फिल्म जय हो में भी नजर आए थे। ये उनकी आखिरी मूवी थी। फिल्मों और TV पर वे बराबर सक्रिय थे। आखिरी बार Sameer Khakar को TV शो संजीवनी में देखा गया था। इस शो में सुरभि चंदना और नमित खन्ना लीड रोल में थे।

एक्टर समीर खाखर का निधन, 71 की उम्र में ली अंतिम सांस- Actor Sameer Khakhar passed away, breathed his last at the age of 71

गुजराती थियटर में उनका अहम योगदान रहा

Sameer Khakhar ने नुक्कड़ के अलावा सर्कस, मनोरंजन, श्रीमान श्रीमति, अदालत में काम किया था। वे हंसी तो फंसी, Patel की पंजाबी शादी (Punjabi Wedding), पुष्पक, दिलवाले, राजा बाबू, परिंदा और शहंशाह जैसी मूवीज में दिखे।

Hindi Shows और फिल्मों के अलावा Gujarati Theater में उनका अहम योगदान था। Screen पर जब भी समीर खाखर आते थे, उनकी दमदार एक्टिंग (Strong Acting) देख फैंस दीवाने हो जाते थे।

उनकी Acting का पर्सोना मैच करना हर किसी के लिए आसान नहीं होता था। इसी दमदार एक्टिंग के चलते वे Fans का दिल सालों से जीतते आए थे। किसी भी Role में समीर फिट हो जाते थे।

Share This Article