पटना/मुंबई: बिग बॉस 14 में नजर आने वाले अभिनेता एजाज खान अब हैंकॉक ओटीटी एप की वेब सीरीज सिस्टम अपडेट में भी नजर आएंगे। उन्होंने इस वेब सीरीज को साइन किया है।
साथ ही इसमें अभिनेता इमरान हसनी भी दिखेंगे।
रोहित चौधरी इस वेब सीरीज का निर्देशन कर रहे हैं, जबकि फ्यूचर विजुअल्स प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने जा रही वेब सीरीज सिस्टम अपडेट की सह निर्माता नगमा खान हैं।
इस वेब सीरीज में अभिनेता मेहुल भोजक भी अलग अंदाज में दिखेंगे।
रोहित चौधरी ने बताया कि हैंकॉक ओटीटी एप की वेब सीरीज सिस्टम अपडेट वास्तव में एक अलग किस्म का वेब शो होगा।
उन्होंने कहा कि इसमें सिस्टम को बदलने वाली कहानी दर्शकों को रोमांचित करेगी।
उन्होंने कहा, दर्शक अब कुछ अलग कंटेंट देखना चाहते हैं, जिसमें क्वालिटी हो और थोड़ा अलग हटकर भी हो।
रोहित ने कहा कि यह वेब सीरीज दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी।
इसमें एजाज खान और इमरान हसनी को साथ देखना दिलचस्प होगा।
इसके अलावा रेशमा खान, इमरान रंगवाला, प्रीति मिश्रा और सचिन भी दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे।