अदाकारा अमायरा दस्तूर ने 16 साल की उम्र में मॉडलिंग से बालीवुड में रखा कदम

News Aroma Media
3 Min Read

मुंबई: Bollywood Actress अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) आज सोमवार को अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं।

आज भले ही Bollywood इंडस्ट्री में जाना-माना नाम है, लेकिन उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है और महज 16 साल की उम्र में ही उन्होंने काम करना शुरू कर दिया था।

अदाकारा अमायरा दस्तूर ने 16 साल की उम्र में मॉडलिंग से बालीवुड में रखा कदम-Actress Amyra Dastur stepped into Bollywood from modeling at the age of 16

एक्ट्रेस ने Modeling से अपने करियर की थी शुरुआत

एक्ट्रेस ने Modeling से अपने करियर की शुरुआत की थी। 7 मई 1993 को मुंबई में जन्मी Amyra ने धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल (Dhirubhai International School) में पढ़ाई की है।

इसके बाद अपने एक्टर बनने का ख्वाब पालने लगीं। स्कूलिंग पूरी करने के बाद अमायरा ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। साथ में कॉलेज में भी Admission ले लिया। अपने करियर की शुरुआत में अमायरा ने मॉडलिंग (Modeling ) के कई शो किए और बाद में अमायरा ने अपने करियर की दिशा एक्टिंग की तरफ मोड़ दी

- Advertisement -
sikkim-ad

। कई Adds में नाम कमाने के बाद साल 2013 में अमायरा ने इश्क फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। ये फिल्म 26 जुलाई 2013 को रिलीज हुई थी। अमायरा के साथ इस फिल्म में प्रतीक बब्बर नजर आए थे।

अदाकारा अमायरा दस्तूर ने 16 साल की उम्र में मॉडलिंग से बालीवुड में रखा कदम-Actress Amyra Dastur stepped into Bollywood from modeling at the age of 16

Bollywood में 25 से ज्यादा फिल्मों में कर चुकी काम

हालांकि इश्क फिल्म कोई खास कमाल नहीं कर पाई और अमायरा का डेब्यू (Amyra’s ebut) बिगड़ गया। हालांकि एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी और जी-जान से मेहनत करती रहीं।

साल 2017 में अमायरा ने जैकी चेन के साथ फिल्म Kung Fu Yoga भी की थी। अमायरा का ये पहला इंटरनेशनल प्रोजेक्ट (International Project) था।

अमायरा Bollywood में 25 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने Bollywood के साथ साउथ सिनेमा (South Cinema) में भी कई फिल्मों में काम किया है।

अदाकारा अमायरा दस्तूर ने 16 साल की उम्र में मॉडलिंग से बालीवुड में रखा कदम-Actress Amyra Dastur stepped into Bollywood from modeling at the age of 16

लगातार अपनी Acting से लोगों का दिल जीत रही हैं अमायरा

अमायरा ने हिंदी के साथ तमिल तेलुगू और दूसरी रीजनल भाषाओं (Regional Languages) की फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है।

क्ट्रेस अब जल्द ही बघीरा फिल्म (Bagheera Movie) में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म इसी साल रिलीज होने जा रही है। अमायरा लगातार Acting की दुनिया में सक्रिय हैं और अब तक 25 फिल्मों में काम कर चुकी हैं और लगातार लोगों का अपनी Acting से लोगों का दिल जीत रही हैं।

Share This Article