अभिनेत्री चंद्रिका साहा ने अपने पति पर लगाया 15 माह के बच्चे को पीटने का आरोप

हाल ही में चंद्रिका के पति ने अपने 15 महीने के बच्चे के साथ हैवानियत दिखाई, जिसके बाद चंद्रिका को अपने ही पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करानी पड़ी है

News Aroma Media
2 Min Read

मुंबई: सपने सुहाने लड़कपन के और सावधान इंडिया जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकीं टीवी अभिनेत्री चंद्रिका साहा (TV actress Chandrika Saha) की ओर से पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

हाल ही में चंद्रिका के पति ने अपने 15 महीने के बच्चे के साथ हैवानियत (Brutality) दिखाई, जिसके बाद चंद्रिका को अपने ही पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करानी पड़ी है।

अभिनेत्री चंद्रिका साहा ने अपने पति पर लगाया 15 माह के बच्चे को पीटने का आरोप-Actress Chandrika Saha accused her husband of beating her 15-month-old child

बेटे के रोने की आवाज आई और धम्म की आवाज आई

पुलिश शिकायत में चंद्रिका ने पति अमन मिश्रा (Aman Mishra) के खिलाफ 15 माह के बच्चे को फर्श पर तीन बार पटकने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करा दी है। चंद्रिका ने बताया है कि उनके पति अपने बच्चे के जन्म से खुश नहीं हैं।

चंद्रिका ने पुलिस को बताया कि शु्क्रवार को वह किचन में थीं और उन्होंने बच्चे के रोने की आवाज सुनी। उन्होंने पति अमन (Husband Aman) को बच्चे का ध्यान रखने को कहा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

कुछ मिनट बाद ही उन्हें उनके बेटे के रोने की आवाज आई और धम्म की आवाज आई। वह दौड़कर कमरे में गईं तब देखा कि उनका बच्चा फ्लोर (Floor) पर जख्मी हालत में पड़ा है।

अभिनेत्री चंद्रिका साहा ने अपने पति पर लगाया 15 माह के बच्चे को पीटने का आरोप-Actress Chandrika Saha accused her husband of beating her 15-month-old child

पुलिस मामले की पूरी छानबीन में जुट गई

फुटेज देखने पर पता चला कि उसके पति ने बच्चे को तीन बार फर्श पर पटका था। इसके बाद उन्होंने बच्चे को मलाड पश्चिम के एक निजी अस्पताल (Private Hospital) में भर्ती कराया गया है।

वहीं, पुलिस ने अमन के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस की धारा 75 एक्ट (Section 75 Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस CCTV फुटेज की जांच और मामले की पूरी छानबीन में जुट गई है।

Share This Article