पति रणवीर से ज्यादा कमाती हैं एक्ट्रेस दीपिका, एक फिल्म के लिए करती हैं इतना चार्ज

साल 2007 में आई फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने के बाद उन्होंने दुनियाभर में खूब नाम कमाया

News Aroma Media
3 Min Read

मुंबई: Actress दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को भला कौन नहीं जानता‌। अपनी कड़ी मेहनत और काबिलियत के दम पर आज दीपिका पादुकोण करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करती हैं।

साल 2007 में आई फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से अपने बॉलीवुड करियर (Bollywood Career) की शुरुआत करने के बाद उन्होंने दुनियाभर में खूब नाम कमाया। तब से अब तक 15 सालों के करियर में दीपिका ने कुल 37 फिल्मों में काम किया है और इस दौरान वह 52 Awards अपने नाम कर चुकी हैं।

पति रणवीर से ज्यादा कमाती हैं एक्ट्रेस दीपिका, एक फिल्म के लिए करती हैं इतना चार्ज-Actress Deepika earns more than husband Ranveer, charges so much for a film

दीपिका के पास नहीं है किसी चीज की कमी

Actress ना सिर्फ एक सफल Actress हैं बल्कि कमाई के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं। आज उनके पास किसी चीज़ की कोई कमी नहीं है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका पादुकोण के पास उनके पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) से भी ज्यादा संपत्ति है। अगर आप नहीं जानते की एक्ट्रेस कितनी संपत्ति की मालकिन हैं, तो हम आपको बता रहे हैं कि उनकी कुल संपत्ति कितनी है और उनके पास कौन-कौन सी कारों का कलेक्शन है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पति रणवीर से ज्यादा कमाती हैं एक्ट्रेस दीपिका, एक फिल्म के लिए करती हैं इतना चार्ज-Actress Deepika earns more than husband Ranveer, charges so much for a film

दीपिका पादुकोण की कमाई

दीपिका पादुकोण Top Actress हैं और वह लगातार शानदार फिल्में कर रही हैं। एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए लगभग 15-30 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। फिल्मों के साथ-साथ दीपिका Brand Endorsement से भी तगड़ी कमाई करती हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार Brand के विज्ञापन के लिए वो 7 से 10 करोड़ की फीस वसूलती हैं, साथ ही सोशल मीडिया के जरिए Endorsement करने के लिए वो लगभग 1.5 करोड़ रुपये लेती हैं। ऐसे में उनकी सालाना आय 24 करोड़ रुपये के करीब है। आज दीपिका की Brand Value 400 करोड़ की है और उनकी नेटवर्थ 366 करोड़ रुपये है।

पति रणवीर से ज्यादा कमाती हैं एक्ट्रेस दीपिका, एक फिल्म के लिए करती हैं इतना चार्ज-Actress Deepika earns more than husband Ranveer, charges so much for a film

दो आलीशान घरों की मालकिन है दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण का मुंबई में खुद का 4 BHK लक्जरियस घर है। Reports के मुताबित इसकी कीमत 16 करोड़ रुपये बताई जाती है। इसके अलावा उन्होंने पति रणवीर सिंह के साथ मिलकर अलीबाग में भी एक आलीशान घर खरीदा है।

Reports के अनुसार इसकी कीमत 21 करोड़ रुपये है। वहीं एक्ट्रेस के कार कलेक्शन (Car Collection) की बात करें तो उनके पास मर्सिडीज मेबैक, Audi A8, Audi Q7 और BMW 5 जैसी कई महंगे Brands की कारें उनके कलेक्शन में शामिल हैं।

पति रणवीर से ज्यादा कमाती हैं एक्ट्रेस दीपिका, एक फिल्म के लिए करती हैं इतना चार्ज-Actress Deepika earns more than husband Ranveer, charges so much for a film

रणवीर कपूर की कितनी है कमाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक Actress अपने पति रणवीर सिंह से काफी ज्यादा अमीर हैं। जहां दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की कुल नेटवर्थ 366 करोड़ रुपये है।

पति रणवीर से ज्यादा कमाती हैं एक्ट्रेस दीपिका, एक फिल्म के लिए करती हैं इतना चार्ज-Actress Deepika earns more than husband Ranveer, charges so much for a film

तो वहीं रणवीर कपूर (Ranveer Kapoor) की नेटवर्थ 271 करोड़ के आस-पास बताई जाती है। हालांकि यह बात हर कोई जानता है कि दोनों के बीच बेशुमार प्यार है। हाथी दोनों ही एक दूसरे को हमेशा इज्जत और सम्मान देते हैं।

Share This Article