हर चीज में परफेक्ट होने के एहसास ने दिखाया सच्चाई का आईना, काजोल ने…

आज के समाज में महिलाओं पर अक्सर भारी सामाजिक दबाव डालकर कई भूमिकाओं में उत्कृष्टता हासिल करने की उम्मीद रखी जाती है

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली : Web-Series ‘The Trial’ में अभिनेत्री काजोल (Kajol) का किरदार ‘नोयोनिका’ हर महिला को अपेक्षाओं से गुजरने का उदाहरण देता है, जो जीवन को संतुलित करने में आने वाली चुनौतियों से मेल खाता है।

आज के समाज में महिलाओं पर अक्सर भारी सामाजिक दबाव (Social Pressure) डालकर कई भूमिकाओं में उत्कृष्टता हासिल करने की उम्मीद रखी जाती है।

महिलाओं को हमेशा पालन-पोषण (Upbringing) करने वाली मां और समर्पित साझेदार बनने से लेकर अपने करियर में सफलता हासिल करने और घरेलू जिम्मेदारियों को निभाते हुए पाया गया है। सीरीज में ‘नोयोनिका’ की यात्रा इन महिलाओं के अनुभव को दर्शाती है।

इस बारे में बात करते हुए काजोल ने कहा, “नोयोनिका के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि हर महिला खुद को उससे पहचानती है। जीवन के हर बिंदु पर महिलाओं को अच्छी मां, एक अच्छी पत्नी और अच्छा इंसान बनने की भूमिकाओं को पूरी तरह से निभाना सिखाया जाता है।

हर चीज में परफेक्ट होने के एहसास ने दिखाया सच्चाई का आईना, काजोल ने…-The feeling of being perfect in everything showed the mirror of truth, Kajol…

- Advertisement -
sikkim-ad

नोयोनिका की यात्रा हम सभी महिलाओं की तरह गुजरती है: काजोल

काजोल ने कहा,”यही वह पल था जहां नोयोनिका को लगा कि वह हर चीज में परफेक्ट है और उसी समय उसकी दुनिया ढह गई। तब उसे एहसास हुआ कि वह हर चीज में अच्छी नहीं हो सकती, वह एक अच्छी पत्नी, एक अच्छी मां नहीं बन सकती। जब उसे लगता है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।”

हर चीज में परफेक्ट होने के एहसास ने दिखाया सच्चाई का आईना, काजोल ने…-The feeling of being perfect in everything showed the mirror of truth, Kajol…

उन्होंने आगे कहा कि नोयोनिका (Noyonika) की यात्रा हम सभी महिलाओं की तरह गुजरती है। उन्होंने कहा, “महिला होने के नाते हम जिस चीज से जूझ रहे हैं, कुछ को यह जीवन में थोड़ा पहले आ जाती है और कुछ को थोड़ी देर में।”

गंभीर कोर्टरूम ड्रामा, ‘द ट्रायल – प्यार, कानून, धोखा’ में शीबा चड्ढा, जिशु सेनगुप्ता, अली खान, कुब्रा सैत और गौरव पांडे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

बनिजय एशिया द्वारा निर्मित, सुपर्ण S Verma द्वारा निर्देशित यह सीरीज Disney Plus Hotstar पर स्ट्रीमिंग हो रही है।

Share This Article