एक्ट्रेस ने बेटे के सातवें जन्मदिन पर साथ में खिंचवाई न्यूड फोटो

News Aroma Media
2 Min Read

अकरा: घाना की एक्ट्रेस रोजमोंड ब्राउन को अपने बेटे के जन्मदिन पर न्यूड तस्वीर खिंचवाना महंगा पड़ गया है।

जिसके बाद स्थानीय अदालत ने इस एक्ट्रेस को समाज में अश्लीलता और घरेलू हिंसा को फैसले का दोषी करार देते हुए तीन महीने के लिए जेल की सजा सुनाई है। रोजमोंड ब्राउन सिंगल मदर हैं।

उन्होंने जून 2020 में अपने बेटे के सातवें जन्मदिन पर उसके साथ न्यूड तस्वीर खिंचवाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। घाना में रोजमोंड ब्राउन को अकुपेम पोलू के नाम से भी जाना जाता है।

कोर्ट के इस फैसले की पूरी दुनिया में निंदा की गई। इसमें अमेरिकी रैपर कार्डी बी तक शामिल थीं।

रोजमोंड ब्राउन ने 7 साल के बेटे संग शेयर की थी न्यूड फोटो, अश्लीलता फैलाने  के जुर्म में हुई सजा पर मिली बेल । Ghana actress rosemond brown posted nude  photo with

- Advertisement -
sikkim-ad

घाना की राजधानी अकरा की अदालत ने इस एस्ट्रेस को अश्लील सामग्री और घरेलू हिंसा पोस्ट करने का दोषी पाया।

पिछले साल इस तस्वीर को लेकर पूरे देश में रोजमोंड ब्राउन के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया गया था।

बेटे संग घाना की एक्ट्रेस ने शेयर की न्यूड फोटो, हुई 90 दिन की जेल की सजा -  ghana actress posted nude photo with son went to 3 months jail tmov - AajTak

न्यायाधीश क्रिस्टियाना कैन ने सुनवाई के दौरान घाना में बाल दुव्र्यवहार में तेजी से वृद्धि और अश्लील सामग्री पोस्ट करने पर चिंता व्यक्त की।

जज ने रोजमोंड ब्राउन की उस याचिका पर भी संज्ञान लिय जिसमें उन्होंने इसके लिए खेद व्यक्त करते हुए माफी मांगी थी।

कोर्ट ने कहा कि चूंकि आरोपी सिंगल मदर हैं इसलिए उन्हें 90 दिन ही जेल में गुजारने होंगे।

Share This Article