सलमान खान के साथ ‘जुड़वां’ में काम कर चुकी अभिनेत्री रंभा सड़क हादसे में घायल

News Aroma Media
2 Min Read

मुंबई: Bhojpuri Superstar Ravi Kishan (भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन)  के साथ फिल्म ‘राम बलराम’ और हिंदी में सलमान खान के साथ ‘जुड़वां’ (Judwa) जैसी फिल्मों में काम कर चुकी अ‎भिनेत्री रंभा की कार एक सड़क दुर्घटना  (Road Accident) का शिकार हो गई है।

इस कार में उनके बच्चे और नैनी थी। इस दुर्घटना में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई है, लेकिन उनकी बेटी साशा अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।

कार को दूसरी कार ने टक्कर मार दी

रंभाकार को दूसरी कार ने टक्कर मार दी ने इसकी फोटोज को Instagram पर शेयर किया है और लोगों से गुजारिश की है कि वो उनकी बेटी के लिए दुआ करें। वो एक बुरे वक्त से गुजर रही हैं।

रंभा हिंदी, भोजपुरी के साथ-साथ तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और इंग्लिश फिल्मों में काम कर चुकी हैं। रंभा ने फोटोज को शेयर करने के साथ ही लिखा ‎कि स्कूल से बच्चों को पिक करने के बाद हमारी कार को दूसरी कार ने टक्कर मार दी।

जल्द ठीक होने की कामना कर रहे

बच्चों के साथ मैं और नैनी हम सभी सुरक्षित हैं। थोड़ी चोटें आई हैं। मेरी बेटी साशा अभी भी Hospital में भर्ती हैं। प्लीज हमारे लिए प्रार्थना करें। आप सभी की प्रार्थना बहुत मायने रखती है। रंभा के Post को शेयर करने के बाद उनके फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनकी बेटी के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article