एक्ट्रेस रिया हत्याकांड : पुलिस ने अभिनेत्री के देवर को भी किया गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: झारखंडी फिल्मों की अभिनेत्री ईशा आलिया उर्फ रिया की हत्या के मामले (Riya’s murder case) में पश्चिम बंगाल पुलिस ने उसके देवर संदीप कुमार को भी गिरफ्तार किया है।

ईशा उर्फ रिया (Riya) के भाई अजय कुमार राणा की ओर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

मामले में रिया के पति प्रकाश अलबेला को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। बाताया जा रहा है कि इस मामले में प्रकाश की पहली पत्नी श्रद्धा देवी को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।

एक्ट्रेस रिया हत्याकांड : पुलिस ने अभिनेत्री के देवर को भी किया गिरफ्तार - Actress Riya murder case: Police also arrested the actress's brother-in-law

इधर, शुक्रवार को Hazaribagh के खिरगांव स्थित मुक्ति धाम में रिया का अंतिम संस्कार किया गया। रिया के घरवाले हजारीबाग जिला के चौपारण प्रखंड अंतर्गत महुदी स्थित पैतृक गांव में उसका अंतिम संस्कार करना चाहते थे, लेकिन गांव के कुछ लोगों ने स्थानीय श्मशान घाट पर उसके अंतिम संस्कार का विरोध कर दिया

- Advertisement -
sikkim-ad

एक्ट्रेस रिया हत्याकांड : पुलिस ने अभिनेत्री के देवर को भी किया गिरफ्तार - Actress Riya murder case: Police also arrested the actress's brother-in-law

 

रिया बेटी के साथ जा रही थी कोलकाता

। रिया के भाई अजय कुमार राणा ने बताया कि अंतरजातीय प्रेम विवाह (love marriage) के कारण गांव में उसकी जाति की पंचायत ने उसके पूरे परिवार का जातीय बहिष्कार कर दिया था।

हालांकि, बाद में परिवार का बहिष्कार तो वापस कर लिया गया था, लेकिन रिया को जातीय समाज ने स्वीकार नहीं किया था। उसके पैतृक गांव में उसके अंतिम संस्कार का भी इसी कारण से विरोध किया गया।

एक्ट्रेस रिया हत्याकांड : पुलिस ने अभिनेत्री के देवर को भी किया गिरफ्तार - Actress Riya murder case: Police also arrested the actress's brother-in-law

ज्ञात हो कि रिया उर्फ ईशा आलिया को बुधवार को रांची-कोलकाता हाईवे (Ranchi-Kolkata Highway) पर गोली मार दी गयी थी, जिससे उसकी मौत हो गयी थी। वारदात के वक्त वह अपने पति प्रकाश अलबेला और ढाई साल की बेटी के साथ कोलकाता जा रही थी।

आरोप है कि रिया की हत्या (Murder) उसके पति प्रकाश अलबेला ने ही की और पुलिस के सामने सड़क लुटेरों द्वारा हत्या किये जाने की झूठी कहानी गढ़ने की कोशिश की।

Share This Article