Shweta Menon Unknown Facts : कहने को वह किसी का भाई किसी की जान यानी सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म बंधन में नजर आ चुकी हैं, लेकिन लोग उनके फैसलों की वजह से उन्हें ज्यादा पहचानते हैं।
दरअसल, आज हम एक्ट्रेस श्वेता मेनन (Actress Shweta Menon) के बारे में बात कर रहे हैं, जिनका आज जन्मदिन है। बात बोल्ड सीन (Bold Scene) की हो या फिल्मों के चयन की, श्वेता के हर फैसले ने हैरान किया। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि महज 10 साल की उम्र में ही श्वेता ने Big B यानी अमिताभ बच्चन को प्रपोज कर दिया था।
मलयालम फिल्मों से शुरू हुआ एक्टिंग का करियर
23 अप्रैल 1974 के दिन चंडीगढ़ में जन्मी श्वेता ने अपने करियर की शुरुआत मलयालम फिल्मों से की थी। वह Bollywood फिल्मों में भी नजर आईं और सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) की फिल्म पृथ्वी से Bollywood Debut किया था।
उन्होंने हिंदी की करीब 30 फिल्मों में काम किया। बता दें कि श्वेता ने दो शादी कीं। उनकी पहली शादी बॉबी भोंसले (Bobby Bhonsle) से हुई थी, जो 2007 में टूट गई। इसके बाद उन्होंने श्रीवाल्सन मेनन के साथ घर बसाया।
इस सीन की वजह से बटोरीं सुर्खियां
श्वेता फिल्मों में बोल्ड सीन की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहीं, लेकिन उन्होंने सबसे ज्यादा चर्चा उस वक्त बटोरी, जब वह कालीमन्नू नाम की फिल्म में काम कर रही थीं।
दरअसल, उस वक्त उन्होंने अपनी बेटी के जन्म यानी डिलीवरी को लाइव शूट कराया था, जो कि फिल्म के लिए किया गया था। यह डिलीवरी मुंबई के नानावती अस्पताल में हुई थी। बता दें कि जब श्वेता पांच महीने की गर्भवती थीं, उस वक्त से ही इस सीन की शूटिंग की तैयारी शुरू कर दी गई थी।
जब श्वेता ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप
बता दें कि श्वेता ने 2013 के दौरान कांग्रेस के तत्कालीन सांसद एन पीतांबर कुरुप (N Pitambar Kurup) पर छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था। श्वेता का आरोप था कि कोल्लम में एक कार्यक्रम के दौरान पीतांबर ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी।
हालांकि, पीतांबर के माफी मांगने पर श्वेता ने केस वापस ले लिया था। उन्होंने कहा था कि अपने पिता, पति और गुरु से बात करने के बाद मैंने यह फैसला लिया था।
जब बिग बी को किया प्रपोज
अब हम आपको उस किस्से से रूबरू कराते हैं, जब श्वेता ने बिग बी को प्रपोज कर दिया था। उस वक्त वह महज 10 साल की थीं। दरअसल, यह बात उस दौर की है, जब इंदिरा गांधी की अस्थियां विसर्जित करने के लिए राजीव गांधी और अमिताभ बच्चन (Rajiv Gandhi and Amitabh Bachchan) इलाहाबाद आने वाले थे। श्वेता ने बताया था, ‘जब मुझे इस बात की जानकारी मिली तो मैंने अपने पापा से कार्यक्रम में जाने की बात कही।
दरअसल, मेरे पास एयरफोर्स में अफसर थे, लेकिन उन्होंने मुझे साफ इनकार कर दिया। कार्यक्रम वाले दिन मैं सुबह-सुबह उठी और बिना ब्रश किए कार्यक्रमस्थल पर पहुंच गई।
वहां मैं अमिताभ बच्चन के पास पहुंची और उनसे बोली कि मुझसे शादी कर लो। मैं तुमसे प्यार करती हूं। उस वक्त मेरे पिता बेहद गुस्से में थे। इसके बाद Air Force का एक अन्य अधिकारी मेरे पास आया और मुझे वहां से ले गया।’