‘मैं कब शादी कर रही हूं, मैं अभी प्रेग्नेंट नहीं हूं, तो जल्दी तो नहीं, तापसी पन्नू ने…

News Aroma Media
3 Min Read

मुंबई: ‘पिंक’, ‘मनमर्जियां’, ‘गेम ओवर’ ‘थप्पड़’ और अन्य फिल्मों के लिए मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नू (Tapsi Pannu) ने हाल ही में social media पर फैंस के साथ ‘Ask Mee’ सेशन रखा।

अभिनेत्री ने अपने निजी और पेशेवर जीवन के बारे में अपने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए। एक फॉलोअर्स (Followers) को शादी के बारे में एक निजी सवाल का जवाब देते हुए अभिनेत्री ने बहुत ही करारा जवाब दिया और कहा,‘मैं कब शादी कर रही हूं ? मैं अभी प्रेग्नेंट (Pregnant) नहीं हूं।

तो जल्दी तो नहीं। जब करूंगी तो सबको बता दूंगी।’जवाब देने के बाद तापसी कुछ देर तक हंसती भी नजर आईं। माना जा रहा है कि तापसी ने यह तंज बॉलीवुड (Bollywood) की उन एक्ट्रेसेस पर कसा है जो शादी से पहले प्रेग्नेंट हो जाती हैं।

‘मैं कब शादी कर रही हूं, मैं अभी प्रेग्नेंट नहीं हूं, तो जल्दी तो नहीं, तापसी पन्नू ने…-When am I getting married, I am not pregnant yet, so not soon, Taapsee Pannu…

बैडमिंटन खिलाड़ी ‘माथियास बो’ को डेट कर रही

Tapsi Pannu अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर बेहद प्राइवेट मानी जाती हैं। वह बैडमिंटन खिलाड़ी (Badminton player) ‘माथियास बो’ को डेट कर रही हैं। उन्होंने इसका जिक्र कॉमेडियन अबीश मैथ्यूज के स्ट्रीमिंग शो ‘सन ऑफ अबीश’ (Son of abish) में किया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

अभिनेत्री ने पहले मीडिया से कहा था कि वह विवाह में बड़ा उत्सव नहीं चाहतीं, क्योंकि उन्हें लगता है कि यह “बहुत थका देने वाला” है।

2013 की फिल्म ‘चश्मे बद्दूर’ (‘May Harmful Sight Not Fall On You’) से हिंदी फिल्म में डेब्यू करने से पहले तापसी ने दक्षिण में बड़े पैमाने पर काम किया है।

‘मैं कब शादी कर रही हूं, मैं अभी प्रेग्नेंट नहीं हूं, तो जल्दी तो नहीं, तापसी पन्नू ने…-When am I getting married, I am not pregnant yet, so not soon, Taapsee Pannu…

अगली बार राजकुमार हिरानी निर्देशित ‘डंकी’ में देंगी दिखाई

वह अगली बार राजकुमार हिरानी निर्देशित ‘डंकी’ में दिखाई देंगी, जिसमें वो शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के अपोजिट नजर आएंगी। शाहरुख के पास फिल्‍म ‘जवान’ भी है।

‘मैं कब शादी कर रही हूं, मैं अभी प्रेग्नेंट नहीं हूं, तो जल्दी तो नहीं, तापसी पन्नू ने…-When am I getting married, I am not pregnant yet, so not soon, Taapsee Pannu…

तापसी के पास ‘वो लड़की है कहां’ और ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ भी पाइपलाइन में हैं। तापसी एक फिल्म निर्माता भी हैं और उनका पहला प्रोडक्शन ‘ब्लर’ दिसंबर, 2022 में डिजिटल रूप से रिलीज हुआ था।

फिल्म में उन्होंने दो बहनों की दोहरी भूमिका निभाई थी। फिल्म का निर्देशन अजय बहल ने किया था, जो 2012 की फिल्म ‘B. A. Pass’ के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं।

Share This Article