Dadasaheb Phalke Award: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह (National Film Awards Ceremony) में वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) को पुरस्कार से नवाजा गया। बता दें कि वहीदा रहमान अपने दौर की जानी-मानी Actress रही हैं।
गाइड, प्यासा, कागज के फूल और चौदहवीं का चांद उनकी कुछ लोकप्रिय फिल्म हैं। 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में 85 वर्षीय वहीदा रहमान को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने पुरस्कार से सम्मानित किया। इस मौके पर वह क्रीम कलर की साड़ी पहनकर आई थीं और वह काफी इमोशनल भी नजर आईं।
इन सितारों को भी मिला पुरस्कार
69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को बेस्टर एक्टर के पुरस्कार से नवाजा गया जबकि आलिया भट्ट और कृति सेनन को बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला।
‘रॉकेट्री: द नाम्बी इफेक्ट’ (‘Rocketry: The Nambi Effect’) को बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला।
मिल चूका पद्म भूषण और पद्म श्री
इससे पहले वहीदा रहमान को पद्म भूषण और पद्म श्री (Padma Bhushan and Padma Shri) से भी सम्मानित किया जा चुका है।
पुरस्कार समारोह से पहले रेड कारपेट पर वहीदा रहमान ने कहा कि वह दादासाहेब फाल्के पुरस्कार मिलने पर रोमांचित महसूस कर रही हैं युवा फैन्स से कहा कि वह अपने दिल की सुनें। पुरस्कार समारोह दिल्ली की विज्ञान भवन (Vigyan Bhavan) में आयोजित किया गया।