नई दिल्ली/रांची: एक अभिनेत्री, एक पेशेवर फ़ोटोग्राफ़र और विदेशी प्रोडक्शन कंपनी के कर्मचारी समेत सात लोगों को मुंबई पुलिस ने पॉर्न फिल्मों का रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन के दौरान पॉर्न फिल्मों की मांग तेजी से बढ़ी, इस दौरान मुंबई में और उसके आसपास बंगलों में कई वयस्क फिल्में बनाई जा रही थी।
सोमवार को इस केस में एक दूसरी एफआईआर झारखंड की एक लड़की की शिकायत पर मालवणी पुलिस में दर्ज की गई।
मुंबई क्राइम ब्रांच इस केस में गिरफ्तार सभी आरोपियों के बैंक खातों की डिटेल निकाल रहा है और इस संबंध में उन बैंकों को मेल किया गया है, जहां आरोपियों के अकाउंट्स हैं। कुछ आरोपियों के बैंक खातों में जमा रकम को फ्रीज भी किया गया है।
लॉकडाउन के दौरान पॉर्न फिल्मों की मांग बढ़ने की वजह से बनाई जा रही थी
पुलिस ने आरोप लगाया है कि अभिनेत्री गेहना वशिष्ठ ने एक प्रोडक्शन हाउस शुरू किया और शॉर्ट फिल्में बनाने के बहाने अश्लील क्लिप बनाई। पुलिस ने सोमवार को उमेश कामत नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
कामत का काम विदेशी प्रोडक्शन हाउस के साथ बातचीत कर पोर्न क्लिप को ओटीटी प्लेटफार्मों पर अपलोड करने का था। मुंबई में शूट पॉर्न फिल्मों को विदेशों से कब और कैसे अपलोड करवाना है, इसके लिए उमेश मिडिलमैन का काम करता था।
कामत का सबंध बॉलीवुड की एक बड़ी फिल्म अभिनेत्री के पति से भी है।
प्रॉपर्टी सेल ने पिछले दिनों मालाड के मढ़ में बने ग्रीन पार्क बंगले में छापा मारकर पांच लोगों को अरेस्ट किया था।
पुलिस ने जब छापा मारा तो वहां पॉर्न फ़िल्म की शूटिंग चल रही थी। गिरोह पर शॉर्ट फ़िल्म में काम देने के नाम पर अभिनय करने की चाहत रखने वालों को बरगलाने का भी आरोप है।