भोजपुरी एक्टर पवन सिंह पर एक्ट्रेस ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- “गंदा काम करने को कहा मुझे”

News Aroma Media
4 Min Read
#image_title

पटना: भोजपुरी भाषा के गायक और फिल्म अभिनेता पवन सिंह (Pawan Singh) एक बार फिर से चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल एक्ट्रेस यामिनी सिंह (Actress Yamini Singh) ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

एक्ट्रेस ने पहले भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को लेकर इंटरव्यू में कहा था कि वह उनके साथ काम इसलिए नहीं करती हैं, क्योंकि उनकी फिल्मों में Space नहीं मिलता है।

लेकिन अब हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान यामिनी सिंह ने खुलासा किया कि वह आखिर क्यों पवन सिंह के साथ काम नहीं करना चाहती हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि अभिनेता ने उन्हें काम करने के लिए कम्प्रोमाइज (Compromise) करने को कहा था।

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह पर एक्ट्रेस यामिनी सिंह ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- "गंदा काम करने को कहा मुझे" - Actress Yamini Singh made serious allegations against Bhojpuri actor Pawan Singh, said- "Told me to do dirty work"

इस वजह से अभिनेत्री ने छोड़ी थी पहली फिल्म ‘बॉस’

भोजपुरी अभिनेत्री यामिनी सिंह ने Interview के दौरान पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ‘मैं ये साफ करना चाहती हूं कि सभी को लगता है कि मुझे पहली फिल्म पवन सिंह ने दी थी, लेकिन ऐसा नहीं है।

- Advertisement -
sikkim-ad

मुझे मेरी पहली फिल्म डायरेक्टर अरविंद चौबे ने ऑफर की थी, जिसका नाम ‘बॉस’ था। मुझे निकालने वाले न पवन सिंह थे और न ही कोई डायरेक्टर था, बल्कि मैंने खुद ने इस फिल्म को छोड़ा था।’

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह पर एक्ट्रेस यामिनी सिंह ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- "गंदा काम करने को कहा मुझे" - Actress Yamini Singh made serious allegations against Bhojpuri actor Pawan Singh, said- "Told me to do dirty work"

मेरे फेवरेट सिंगर थे पवन सिंह – यामिनी सिंह

अभिनेत्री ने पवन सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘जब मैं सेट पर आई थी तो मैंने पवन सिंह की जमकर तारीफ की थी, क्योंकि वह मेरे फेवरेट सिंगर (Favorite Singer) हैं, लेकिन तब मैं उनकी सच्चाई नहीं जानती थी।

मुझे पवन सिंह ने समझौता करने के लिए कहा था। इसके बाद मैंने ठान लिया कि मैं सबके साथ काम करूंगी, लेकिन पवन सिंह के साथ कभी नहीं करूंगी।

मुझे गलत करना होगा तो मैं Hollywood न जाऊं? वहां गलत करके आगे बढ़ जाऊं।’ अब मैं उनके फैंस से एक सवाल पूछना चाहती हूं कि उनकी मां, बहन, बहू और बेटी को कोई गलत करने के लिए बोले तो क्या तब भी आप उस इंसान के भक्त बनकर बैठोगे।

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह पर एक्ट्रेस यामिनी सिंह ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- "गंदा काम करने को कहा मुझे" - Actress Yamini Singh made serious allegations against Bhojpuri actor Pawan Singh, said- "Told me to do dirty work"

पवन सिंह की अंध भक्ति मत करो

यामिनी सिंह (Yamini Singh) से जब पवन सिंह के साथ काम न करने को लेकर सवाल पूछा गया तो अभिनेत्री ने कहा कि कोई गंदा काम करने बोलेगा तो करूंगी क्या? गंदे काम को लेकर यामिनी सिंह ने कहा कि यह फिल्म के सीन के बारे में नहीं था, बल्कि कुछ और ही था।

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह पर एक्ट्रेस यामिनी सिंह ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- "गंदा काम करने को कहा मुझे" - Actress Yamini Singh made serious allegations against Bhojpuri actor Pawan Singh, said- "Told me to do dirty work"

मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहती, क्योंकि इससे विवाद होगा। मैं ज्यादा कुछ नहीं बस उनके भक्तों को बताना चाहती हूं कि अंध भक्ति मत करो।

बता दें कि हाल ही में यामिनी भोजपुरी सुपरस्टार और गायक खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं। इसके बाद से खबर है कि अभिनेत्री एक बार फिर खेसारी लाल यादव के साथ फिल्म ‘गॉडफादर’ (Godfather) में नजर आएंगी।

TAGGED:
Share This Article