मुंबई: अभिनेत्री अदा शर्मा इस बार अपनी दिवाली काम में व्यस्त रह कर मनाएंगी। वह इस दौरान अपनी आने वाली फिल्म मसूरी की शूटिंग में व्यस्त रहेंगी।
अदा ने आईएएनएस से कहा, हां यह मेरी वर्किं ग दिवाली होगी। मेरे लिए यह सबसे अच्छी दिवाली है। अगर मैं घर पर रहती तो घर में बना चॉकलेट मोदक खाती, लेकिन इस बार घर में दिवाली नहीं मनाऊंगी।
कमांडो-3 में नजर आने वाली अभिनेत्री ने कहा, मैं मसूरी में अपनी आगामी बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग करूंगी। मैंने दिवाली के लिए एक शार्ट फिल्म में काम किया है, जो जल्द ही रिलीज होगी।