चूहा बिल्ली में दो-ध्रुवीय किरदार निभाएंगी अदा शर्मा

News Aroma Media
1 Min Read

मुंबई: अदा शर्मा अब चूहा बिल्ली नाम की एक फिल्म में दिखाई देंगी, जिसमें वह दो-ध्रुवीय और डिप्रेशन की शिकार लड़की का किरदार निभाएंगी।

अदा ने आईएएनएस को बताया, चूहा बिल्ली में मैं एक ऐसी लड़की की भूमिका निभा रही हूं, जो बायपोलर है।

वह डिप्रेशन में है और वह इसका अच्छी तरह से सामना नहीं कर पा रही है।

मैं इस कैरेक्टर से बिल्कुल अलग हूं और इसीलिए इस कैरेक्टर ने मुझे आकर्षित किया।

हमने फिल्म के लिए बहुत सारी वर्कशॉप कीं।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि फिल्म के निर्देशक प्रसाद कदम चाहते थे कि मुझमें यह बदलाव हर कुछ सेंकेंड में नजर आए।

अदा ने कहा, यानी कि वह कैरेक्टर कभी बहुत उत्साहित है और कुछ ही सेकंड में बहुत दुखी हो जाती है।

वह चाहते थे कि यह बदलाव बहुत सूक्ष्म हो इसलिए यह सब कुछ आंखों में ही नजर आ जाएगा।

मैं लोगों के फिल्म देखने तक का इंतजार नहीं कर पा रही हूूं। मैंने अब तक जो भी भूमिकाएं निभाईं हैं, यह उससे बहुत अलग है।

Share This Article