अरबपतियों की टॉप 10 लिस्ट से अडानी और अंबानी आउट, देखें कौन हैं नंबर 1?

इधर, एलन मस्क के बेहद करीब जेफ बेजोस और बिल गेट्स हैं, ये दोनों तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज हैं

News Aroma Media
4 Min Read

नई दिल्ली: दुनिया के Billionaires  List में नंबर एक स्थान से लेकर टॉप 10 तक कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। कई धनकुबेरों के स्थान में बदलाव हो चुका है।

दुनिया के सबसे अमीर शख्स बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) हैं और इनकी टक्कर Elon Musk  के साथ देखने को मिली है, जो दूसरे स्थान पर लंबे समय से बने हुए हैं।

इधर, एलन मस्क के बेहद करीब जेफ बेजोस और बिल गेट्स (Jeff Bezos and Bill Gates) हैं। ये दोनों तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज हैं। वहीं काफी समय से TOP 10 से मुकेश अंबानी और गौतम अडानी (Mukesh Ambani and Gautam Adani) बाहर चल रहे हैं।

फरवरी में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) इस लिस्ट में 8वें स्थान थे और अब खिसकर 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इन दोंनों की दौलत में भी इस साल काफी गिरावट देखने को मिली है।

अरबपतियों की टॉप 10 लिस्ट से अडानी और अंबानी आउट, देखें कौन हैं नंबर 1?-Adani and Ambani out of the top 10 list of billionaires, see who is number 1?

- Advertisement -
sikkim-ad

कहां पहुंच गए अडानी और अंबानी

इस साल जनवरी में अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग (Short Seller Firm Hindenburg) की एक रिपोर्ट आने के बाद से अडानी ग्रुप के Stock में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। दुनिया के अमीरों की लिस्ट में कभी 4 नंबर पर रहने वाले गौतम अडानी रिपोर्ट आने के बाद 37वें स्थान पर पहुंच गए थे।

हालांकि कुछ दिनों में रिकवरी के कारण अब ये 23वें स्थान पर हैं। ब्लूमवर्ग बिलियनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaire Index) के मुताबिक इनके पास कुल दौलत 53.9 अरब डॉलर है। मुकेश अंबानी अरबपतियों की लिस्ट में 8वें से 13वें पायदान पर पहुंच चुके हैं और इनकी कुल संपत्ति 84 अरब डॉलर रह गई है।

अंबानी और अडानी को कितना नुकसान

Reliance Industries  के मालिक मुकेश अंबानी की संपत्ति (Mukesh Ambani Property) में इस साल बड़ा नुकसान देखने को मिला है। जनवरी से लेकर अभी तक मुकेश अंबानी ने 3.10 अरब डॉलर की दौलत गंवाई है।

सिर्फ 24 घंटे में इन्हें 68.9 करोड़ डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है। दूसरी ओर गौतम अडानी (Gautam Adani) को इस साल सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। भारत के दूसरे अरबपति ने जनवरी से अभी तक 66.7 अरब डॉलर की दौलत गंवा दी है।

अरबपतियों की टॉप 10 लिस्ट से अडानी और अंबानी आउट, देखें कौन हैं नंबर 1?-Adani and Ambani out of the top 10 list of billionaires, see who is number 1?

फ्रांस के उद्योगपति बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं नंबर वन स्थान पर

Twitter को खरीदने के बाद एलन मस्क (Elon Musk) की संपत्ति बहुत तेजी से घटी थी, जिस कारण उनका Number One का ताज छिन गया था।

अब नंबर वन स्थान पर फ्रांस के उद्योगपति Bernard Arnault हैं। इनकी नेटवर्थ 202 अरब डॉलर है और एलन मस्क की संपत्ति 172 अरब डॉलर है।

अरबपतियों की टॉप 10 लिस्ट से अडानी और अंबानी आउट, देखें कौन हैं नंबर 1?-Adani and Ambani out of the top 10 list of billionaires, see who is number 1?

कौन कौन टॉप 10 अमीर व्यक्ति

बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) के बाद एलन मस्क, जेफ बेजोस- 139 अरब डॉलर, बिल गेट्स- 125 अरब डॉलर, वारेन बफेट- 115 अरब डॉलर, लैरी एलिशन- 112 अरब डॉलर, लैरी पेज- 110 अरब डॉलर, स्टीव बाल्मर- 109 अरब डॉलर, सर्गी ब्रिन- 104 नौवें नंबर पर और दसवें स्थान पर कार्लोस स्लिम- 93.7 अरब डॉलर हैं।

Share This Article