रांची: Hazibagh जिले के हजारीबाग गोंदलपुरा Coal Project (कोल परियोजना) के तहत Adani Foundation (अदाणी फाउंडेशन) ने TB के 60 इलाजरत मरीजों के बीच पोषण किट का वितरण किया।
इस किट में हॉर्लिक्स, च्वयनप्राश, दाल, चना, गुड़, मूंग और सरसों तेल शामिल थे। ये सभी मरीज आर्थिक रूप से कमजोर थे, जिसे Adani Foundation ने अगले छह महीनों के लिए गोद लिया है।
मरीजों को लाभ मिलेगा
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बड़कागांव के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीएन प्रसाद ने Adani Foundation (अदाणी फाउंडेशन) के इस प्रयास को बेहद सराहनीय बताया।
उन्होंने कहा कि सिर्फ दो से तीन दिनों के अंदर Adani Foundation ने इस कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली, जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है।
प्रसाद ने कहा कि PM निक्षय पोषण योजना के तहत TB Patients के लिए इस प्रकार के पोषण शिविर के आयोजन से मरीजों को काफी लाभ मिलेगा।
टीबी मरीजों के लिए आगे आएंगी कंपनियां
कार्यक्रम में मौजूद हजारीबाग के जिला टीबी कंपनियां समन्वयक टीपू सुल्तान ने कहा कि PM नरेन्द्र मोदी ने देश को वर्ष 2025 तक TB मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसे पूरा करने में ऐसी कोशिशें रंग लाएंगी।
Adani Foundation के इस पहल की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के बाद आने वाले दिनों में इस इलाके में काम करने वाली और भी कंपनियां टीबी मरीजों के लिए आगे आएंगी। Foundation का यह प्रयास मील का पत्थर साबित होगा।
पोषण किट मुहैया कराया जाता रहेगा
कार्यक्रम में Adani Foundation के जनरल मैनेजर धर्मेंद्र दूबे ने कहा कि Adani Foundation की ओर से ऐसे जनकल्याण कार्य करते रहने की कोशिश जारी रहेगी।
उन्होंने बताया कि इन सभी 60 मरीजों को फॉउंडेशन ने छह महीने के लिए गोद लिया है, जिन्हें पोषण किट (Nutrition Kit) मुहैया कराया जाता रहेगा।