हजारीबाग में अदाणी फॉउंडेशन ने शुरू की मुफ्त चिकित्सा वाहन सेवा

Digital News
2 Min Read
#image_title

हजारीबाग: जिले के बड़कागांव गोंदलपुरा खनन परियोजना (Mining Project) के तहत अदाणी फॉउंडेशन (Adani Foundation) ने शुक्रवार को ग्रामीणों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा (Free Medical Vehical) वाहन सेवा की शुरुआत की।

बड़कागांव प्रखंड के अंचलाधिकारी अमित किस्कू और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ BN प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और हरी झंडी दिखाकर इस चिकित्सा वाहन (Medical Vehicle) को रवाना किया।

हजारीबाग में अदाणी फॉउंडेशन ने शुरू की मुफ्त चिकित्सा वाहन सेवा

इस अवसर पर डॉक्टर प्रसाद ने कहा कि चिकित्सा वाहन शुरू होने से यहां के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने इस नेक कार्य के लिए Adani Foundation की टीम को धन्यवाद दिया।

बड़कागांव के अंचलाधिकारी अमित किस्कू ने कहा कि यह चिकित्सा वाहन पूरी तरह डॉक्टरी सुविधा, ऑक्सीजन सिलिंडर (Oxygen Cylinder) और दवाईयों से लैस है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके माध्यम से बड़कागांव प्रखंड के गोंदलपुरा, हाहे, फुलांग, गाली, बलोदर और अम्बाजीत के जैसे दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को काफी लाभ मिलेगा।

हजारीबाग में अदाणी फॉउंडेशन ने शुरू की मुफ्त चिकित्सा वाहन सेवा

 

थाना प्रभारी विनोद तिर्की सहित कई ग्रामीण मौजूद थे

इस चिकित्सा वाहन के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य (Primary Health) संबंधी रोगों का उपचार प्रशिक्षित MBBS डॉक्टर, रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट, रजिस्टर्ड नर्स के माध्यम से निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं निशुल्क दवाइयों का वितरण किया जाएगा।

साथ ही खून की कमी की जांच, शुगर, BP, वजन और अस्थमा की जांच, मलेरिया, टाइफाइड एवं विभिन्न रोगों की निशुल्क जांच की जाएगी।

इसके अलावा बुखार, खांसी, जुकाम, बच्चों की दवाइयों, सेनेटरी नैपकिन, बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवा (Albendazole), Vitamin C तथा महिलाओं के अन्दर खून की कमी को दूर करने के लिए आयरन की दवा तथा सिरप भी नि:शुल्क वितरण किया जाएगा।

एक अनुमान के तहत एम्बुलेंस दो से तीन गांवों का प्रतिदिन भ्रमण करके करीब सौ मरीजों को स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधा दिलाएगी।

कार्यक्रम में बड़कागांव के थाना प्रभारी विनोद तिर्की सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

Share This Article