नयी दिल्ली: अडानी इंटरप्राइजेट (Adani Enterprise) की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई AMG Media Networks Media कंपनी क्विं ट की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद रही है।
यह डील कितने में हुई है, अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है।
इस खबर से क्विं ट के शेयरों के दाम सोमवार को 9.99 प्रतिशत यानी 29.75 रुपये की तेजी के साथ 327.55 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे हैं।
BSE को दी गई जानकारी में क्विं ट ने बताया है कि AMG Media Networks ने क्विं टिलियन मीडिया लिमिटेड और क्वि टिलियन बिजनेस मीडिया लिमिटेड ने एमएजी मीडिया नेटवर्क्स के साथ खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।
अभी इस डील को नियामकीय मंजूरी नहीं मिली है
Quint Business Media बिजनेस और फाइनेंस की खबरों की वेबसाइट को संचालित करता है।
इस वेबसाइट को पहले ब्लूमबर्गक्विं ट के नाम से जाना जाता था लेकिन अब इसे बीजीप्राइम के नाम से चलाया जा रहा है।