Adani Group NDTV Loss : अडाणी समूह (Adani Group) की मीडिया कंपनी NDTV को वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में करीब 8.74 करोड़ रुपये का नुकसान (Loss) हुआ है।
वहीं इसके विपरीत एक साल पहले की समान तिमाही में उसे 1.35 करोड़ रुपये का मुनाफा (Profit) हुआ था।
हालांकि कंपनी का राजस्व मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में 59 प्रतिशत बढ़ गया। डिजिटल (Digital) मौजूदगी बढ़ने से कंपनी को राजस्व बढ़ाने में मदद मिली। NDTV ने शेयर बाजार (Share Market) को दी सूचना में कहा कि उसे मार्च तिमाही में 8.74 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ।
हालांकि अक्टूबर-दिसंबर, 2023 तिमाही के 10.13 करोड़ रुपये की तुलना में बीती तिमाही में कंपनी के घाटे में कमी आई है।
NDTV की आलोच्य अवधि में परिचालन आय 66.96 करोड़ रुपये से बढ़कर 106.52 करोड़ रुपये हो गई। समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 22.54 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया जबकि एक साल पहले उसे 52.18 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।