Adani Power का मुनाफा चौथी तिमाही में 13 प्रतिशत बढ़कर 5,242 करोड़ रुपये पर

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 4,645 करोड़ रुपये था

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: Adani Power Limited (APL) का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में करीब 13 प्रतिशत बढ़कर 5,242 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी (Coampany) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 4,645 करोड़ रुपये था।

Adani Power का मुनाफा चौथी तिमाही में 13 प्रतिशत बढ़कर 5,242 करोड़ रुपये पर-Adani Power Q4 profit up 13 percent at Rs 5,242 crore

APL ने कहा…

APL ने कहा, ”वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में एकीकृत PAT (कर पश्चात लाभ) बढ़ा है… ऐसा कम वित्त लागत के साथ ही विलय योजना (Merger Plan) के चलते हुआ।”

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी (Company) की कुल आय सालाना आधार पर 13,307 करोड़ रुपये से घटकर 10,795 करोड़ रुपये रह गई। दूसरी ओर कुल खर्च सालाना आधार पर 7,174 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,897 करोड़ रुपये हो गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article