एदार-ए-शरिया ने रमजान-उल-मुबारक के चांद को लेकर की वर्चुअल मीटिंग, 21 अप्रैल को ईद-उल-फित्र का…

बताया गया कि 21 अप्रैल को रमजान-उल-मुबारक महीने (Ramzan-ul-Mubarak Month) की 29 तारीख है। इस दिन ईद-उल-फित्र का चांद नजर आने की उम्मीद है

News Desk
2 Min Read

रांची : Adar-e-Sharia, झारखंड-बिहार (Jharkhand-Bihar) की वर्चुअल मीटिंग (Virtual Meeting) सोमवार को रमजानुल मुबारक के चांद को लेकर हुई।

पूर्व राज्यसभा MP मौलाना गुलाम रसूल बरेलवी (Maulana Ghulam Rasool Barelvi) की सदारत में हुई इस मीटिंग में रांची (Ranchi), पटना, धनबाद, पूर्णिया, जमशेदपुर, गया, रामगढ़, मुजफ्फरपुर, हजारीबाग, सिवान, गढ़वा, किशनगंज (Kishanganj), लोहरदगा, भागलपुर, दुमका, नवादा, राजमहल, सासाराम, कोडरमा, दरभंगा, गिरिडीह, कटीहार आदी जगहों के उलेमा, मुफ्ती, काजी-ए-शरीयत, मस्जिदों के ईमाम एवं समाज के प्रबुद्ध लोगों ने शिरकत की।

एदार-ए-शरिया ने रमजान-उल-मुबारक के चांद को लेकर की वर्चुअल मीटिंग, 21 अप्रैल को ईद-उल-फित्र का…- Adar-e-Sharia held a virtual meeting regarding the moon of Ramadan-ul-Mubarak, Eid-ul-Fitr on April 21…

21 अप्रैल को चांद नजर आने की उम्मीद

बताया गया कि 21 अप्रैल को रमजान-उल-मुबारक महीने (Ramzan-ul-Mubarak Month) की 29 तारीख है। इस दिन ईद-उल-फित्र का चांद नजर आने की उम्मीद है।

इसको लेकर झारखंड और बिहार (Jharkhand and Bihar) के 165 स्थानों पर हेलाल केंद्र स्थापित किया जाएगा। इन केंद्रों में ईद-उल-फित्र (Eid-ul-Fitr) का चांद देखने की व्यवस्था की जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसमें काजी-ए-शरीयत (Qazi-e-Shariat) के अलावा मुफ्ती व ओलेमा मौजूद रहेंगे। बैठक में तय किया गया कि 21 अप्रैल को ईद का चांद नजर आने पर अंतिम निर्णय एदार-ए-शरिया लेगा।

एदार-ए-शरिया ने रमजान-उल-मुबारक के चांद को लेकर की वर्चुअल मीटिंग, 21 अप्रैल को ईद-उल-फित्र का…- Adar-e-Sharia held a virtual meeting regarding the moon of Ramadan-ul-Mubarak, Eid-ul-Fitr on April 21…

अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील

एदार-ए-शरिया (Adar-e-Sharia) ने लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की भी अपील (Appeal) की है।

बैठक में मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, मौलाना सैयद शाह अलकमा शिबली, मुफ्ती डॉक्टर अमजद रजा अमजद, मौलाना श्मसुल हक, मौलाना सैयद अहमद रजा, मुफ्ती सलाहुद्दीन निजामी, मुफ्ती फैजुल्लाह मिस्बाही, मौलाना डॉक्टर ताजुद्दीन, मुफ्ती एजाज हुसैन, मुफ्ती शम्स तबरेज, अकीलुर रहमान, डॉक्टर यासीन अंसारी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Share This Article