हजारीबाग: नगवां टोल प्लाजा के खिलाफ आदर्श युवा संगठन का आमरण अनशन जारी है। अनशनकारियों को विभिन्न राजनीतिक, गैर राजनीतिक, जिला परिषद, मुखिया संघ, पत्रकार संघ के अलावा अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने खुलकर समर्थन देना शुरू कर दिया है।
संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार ने कहा कि मांगे पूरी होने तक अनशन जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि एन एच आई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पीसी काहिली और जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
जिस कारण अनशनकारियों की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है।
उन्होंने कहा कि यह आंदोलन जन आंदोलन का रूप ले चुका है।
इधर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता टोल प्लाजा पहुंचकर अनशन कारियों को समर्थन दिया।
अनशन पर बैठे लोगों में गौतम कुमार, छत्रधारी प्रसाद मेहता, उदय मेहता, पुरुषोत्तम पांडे के अलावा रंजीत कुमार, रवि शंकर पांडे, प्रमोद कुमार मेहता,कमल कुमार हैं।
इसी क्रम में मगही समाज के मनोज ने कहा कि हमलोग गौतम का साथ देने के लिए हमेशा तैयार हैं।
जबकि पतंजलि योग पीठ इचाक के समूह ने अनशनकारियों के बीच टोल प्लाजा हटाओ, अनशनकारियों को तकलीफ़ दूर करो का गाना गाकर तबला वादकों के साथ अनशनकारियों का साथ दिए।
वहीं कोडरमा जिला से साथ देने आए उमेश यादव ने भी अपने जिले में टोल टैक्स विरोध समिति का विस्तार कर आंदोलन तेज करने की बात कही।
मौके पर इचाक प्रमुख सरिता देवी, रवि कुमार, डॉ प्रमोद कुमार, दिलीप ठाकुर, तपेश्वर प्रसाद, महेश वेध, मनीष कुमार, जेएमएम नेता मनोहर राम, निसार अहमद, सफि अल्लाह, रुचि कुजूर, अनूप लकड़ा, रोजर नाइट अलावा दर्जनों लोग, सोनी मेहता, महादेव मेहता, एजाज, प्रकाश कुमार, उज्जवल आदि अनशन स्थल पर शामिल थे।