टाटानगर से दानापुर सुपर एक्सप्रेस ट्रेन में लगाया जाएगा अतिरिक्त चेयरकार

फिर भी यात्रियों में सीट को लेकर मारामारी की स्थिति कायम है

News Update
1 Min Read

जमशेदपुर: यात्रियों की भीड़ के कारण टाटानगर से दानापुर सुपर एक्सप्रेस ट्रेन (Super Express Train) में सोमवार को एक अतिरिक्त चेयरकार लगाया जाएगा जिससे वेटिंग टिकट (Waiting Ticket) के यात्रियों को बैठने के लिए सीट मिल सके।

लगाए जा रहे हैं अतिरिक्त कोच

मालूम हो कि बिहार के साउथ बिहार छपरा कटिहार और दानापुर की ट्रेनों में लगातार Waiting के कारण चक्रधरपुर मंडल रेलवे (Chakradharpur Divisional Railway) अतिरिक्त कोच लगा रहा है।

फिर भी यात्रियों में सीट को लेकर मारामारी की स्थिति कायम है। दूसरी ओर हावड़ा से भी टाटानगर से गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रियों को सीट देने के लिए योजना से अतिरिक्त कोच लग रहे हैं।

Share This Article