Additional Chief Electoral Officer Neha Arora: अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा (Neha Arora) ने सोमवार को स्वीप अंतर्गत रांची विश्वविद्यालय (Ranchi University) के मासकॉम विभाग में गठित इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब (ELC) की जागरूकता कार्यशाला में शामिल हुई।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज कई देशों में चुनाव हो रहे हैं, लेकिन पूरी दुनिया सबसे बड़े लोकतंत्र भारत (Democracy India) की तरफ देख रही है।
स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में युवा मतदाता विशेष रूप से महत्वपूर्ण हैं। चुनावी प्रक्रिया से परिचित होने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करना हम सभी की जिम्मेदारी है।
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अरोड़ा ने ELC से संबंधित निर्देशिका में उल्लेखित विभिन्न गतिविधियों को समुचित तरीके से लोकतंत्र में आयोजित करने पर बल दिया।
उपस्थित छात्रों से उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया और मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ऐसा Content बनाएं जो इनफॉर्मेटिव हो, ताकि लोग जान पाएं कि चुनाव के लिए आयोग ने क्या-क्या प्रावधान किये हैं।
चुनाव से संबंधित डिजिटल एप एवं वेबसाइट की दी गयी जानकारी
नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग-सह-उपविकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने कार्यशाला के दौरान उपस्थित छात्रों को चुनाव से संबंधित Digital App एवं वेबसाइट की जानकारी प्रदान की। साथ ही स्कूल/कॉलेजों की सक्रिय भागीदारी से युवा मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया से जोड़ने के उद्देश्य और सार्थकता पर बल दिया।
छात्रों को जानकारी देते हुए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक आनंद ने बताया कि मतदाता जागरूकता हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड कार्यालय की ओर से वीडियोज, रील्स, मीम्स, रिंगटोन आदि जारी किये गये हैं।
आप सभी इन सामग्रियों का उपयोग करें एवं चुनाव प्रक्रिया से संबंधित ताजा जानकारी के लिए सीईओ झारखंड के सोशल मीडिया हैंडल्स को फॉलो करें।
छात्रों को दिया गया उपहार
कार्यशाला के दौरान छात्रों से चुनाव से संबंधित सवाल भी किये गये। सही जवाब देने वाले छात्रों को उपहार भी दिया गया। आखिर में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (Chief Electoral Officer) ने सभी को मतदान की शपथ दिलाई।