गया : पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के दौरे पर आये पूर्व मध्य रेल के अपर महाप्रबंधक तरुण प्रकाश द्वारा शनिवार को मंडल के अंतर्गत DDU-Son Nagar- Garhwa रेलखंड पर निरीक्षण किया गया।
अपर महाप्रबंधक द्वारा निरीक्षण यात्रा के दौरान डेहरी On Son, बगहा बिशुनपुर, अंकोरहा, नबीनगर, जपला, सिगसिगी, गढ़वा रोड आदि स्टेशनों पर Rail अवसंरचना सहित उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया गया।
साथ ही अपर महाप्रबंधक द्वारा DDU से सोन नगर तक तथा आगे बरवाडीह सेक्शन में गढ़वा रोड तक के पूरे रेलखंड का निरीक्षण यान के माध्यम से जायजा लिया गया।
Son Nagar-Patratu के कार्य प्रगति का भी जायजा लिया गया
निरीक्षण के क्रम में अपर महाप्रबंधक द्वारा निर्माणाधीन सोननगर-पतरातु 3rd Line के कार्य प्रगति का भी जायजा लिया गया।
अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा निरीक्षण के दौरान DDU मंडल के मंडल रेल प्रबंधक, RVNL के उच्चाधिकारी सहित अन्य संबंधित रेल अधिकारी उपस्थित रहे।
इस बात की जानकारी मंडल रेल प्रबंधक, DDU मंडल द्वारा Press विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।