रांची: रांची के दरभंगा हाउस (Darbhanga House) स्थित CCL मुख्यालय में कोयला मंत्रालय के अपर सचिव (कोयला) वीके तिवारी ने शुक्रवार को CCL और CMPDI के कार्य निष्पादन की समीक्षा बैठक (CCL Secretary Reviewed Meeting) की।
समीक्षा बैठक में तिवारी ने कोयला उत्पादन एवं प्रेषण पर विस्तार से चर्चा करते हुए सभी महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश (Necessary Directions) दिया।
CCL अपने लक्ष्य प्राप्ति की ओर सतत अग्रसर है
इससे कंपनी अपने कोयला उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त कर सके। इतना ही नहीं उन्होंने कोयला मंत्रालय की ओर से हर संभव मदद देने का भी आश्वासन दिया।
इससे पूर्व CCL के CMD पीएम प्रसाद ने अपर सचिव (कोयला), वीके तिवारी का स्वागत करते हुए उन्हें पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन (Power Point Presentation) के माध्यम से कंपनी के विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि CCL अपने लक्ष्य प्राप्ति की ओर सतत अग्रसर है।
बैठक में CCL CMD पीएम प्रसाद, CMPDI CMD मनोज कुमार सहित CCL के निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) बी. साईराम, CCL मुख्यालय के विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।