ADG अभियान संजय आनंद लाठकर 12 मई को लंबित मामलों की करेंगे समीक्षा

उल्लेखनीय है कि झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) पिछले तीन माह से बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर हजारों लंबित कांडों का निष्पादन कर चुकी है

News Desk
1 Min Read

रांची: ADG अभियान संजय आनंद लाठकर (Sanjay Anand Lathkar) 12 मई को चार साल से अधिक समय से लंबित मामलों की समीक्षा बैठक करेंगे।

इसे लेकर CID के DIG ने पलामू रेंज (Palamu Range) के IG और सभी रेंज के DIG को पत्र लिखा है।

बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लेना सुनिश्चित

DIG की ओर से लिखे पत्र में कहा गया है कि ADG अभियान 12 मई को शाम चार बजे से चार सालों से अधिक समय से लंबित कांडों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में Video Conferencing के माध्यम से भाग लेना सुनिश्चित करें।

उल्लेखनीय है कि झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) पिछले तीन माह से बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर हजारों लंबित कांडों का निष्पादन कर चुकी है।

TAGGED:
Share This Article