रांची: ADG अभियान संजय आनंदराव लाटकर (ADG Sanjay Anandrao Latkar) 19 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से लंबित आपराधिक कांडों की समीक्षा करेंगे।
इस दौरान ADG राज्य में चार साल से अधिक समय से लंबित मामलों की जानकारी लेंगे।
इस बैठक में राज्य के सभी जिलों के SSP, SP, जोनल IG और सभी रेंज के DIG शामिल होंगे।
लंबित केस के निष्पादन के लिए एक समिति बनायी गयी
उल्लेखनीय है कि लंबे समय से लंबित केस के निष्पादन के लिए एक समिति बनायी गयी है।
इस समिति के अध्यक्ष ADG अभियान संजय आनंद लाठकर, उपाध्यक्ष आईजी CID असीम विक्रांत मिंज को बनाया गया है जबकि सभी रेंज के DIG इसके सदस्य हैं।