Palamu Suicide : पलामू (Palamu) जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के अधौरा गांव निवासी उदय पासवान की 21 वर्षीय बेटी रानी कुमारी ने जहर खाकर आत्महत्या (Suicide) कर लिया।
मामले की जानकारी होने पर परिजनों ने बेहोशी की हालत में युवती को तत्काल इलाज के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल (Hussainabad Sub-Divisional Hospital) में भर्ती कराया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया।
मामले में बताया गया कि घरेलू विवाद (Domestic Dispute) के बाद युवती काफी तनाव में थी। सोमवार को भी यही हालात देख गुस्सा में उक्त युवती ने जहरीला पदार्थ खा ली। जिससे उसकी मौत हो गई।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मंगलवार को शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया है।