काठमांडू: आदिपुरुष फिल्म (Adipurush Movie) की प्रोडक्शन कंपनी सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Company Super Cassettes Industries Limited) ने फिल्म के संवाद के कुछ अंशों के लिए नेपाल के लोगों से माफी मांगी है।
कंपनी का कहना है कि उन संवाद का मकसद नेपाल के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। हालांकि इसके बावजूद काठमांडू के सिनेमाघरों (Movie Theaters) में फिल्म का प्रदर्शन रोक दिया गया है।
सोमवार को काठमांडू के किसी भी Hall में आदिपुरुष फिल्म नहीं दिखाई जा रही है।
आदिपुरुष के प्रदर्शन को रोक दिया गया
Nepal Film Association के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार उदय (Pradeep Kumar Uday) ने कहा कि काठमांडू महानगर के अभियान का समर्थन करने के लिए आदिपुरुष के प्रदर्शन को रोक दिया गया है।
हालांकि उन्होंने इस संवाद को हटाने का समर्थन किया कि सीतामाता भारतीय बेटी है। उन्होंने कहा कि हिंदी फिल्मों (Hindi Movies) को पूरी तरह से बंद करने पर कोई सहमति नहीं है।
आदिपुरुष की प्रोडक्शन कंपनी सुपर कैसेट्स (Production Company Super Cassettes) ने काठमांडू के मेयर बालेन शाह और फिल्म डेवलपमेंट बोर्ड (Development Board) को पत्र लिखकर नेपाल के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर माफी मांगी है।
भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगाने की घोषणा
आदिपुरुष में प्रभास ने स्पष्ट कर दिया है कि वह सीतामाता की जन्मभूमि (Sita Mata’s Birthplace) का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।
काठमांडू के मेयर बालेन शाह (Mayor Balen Shah) ने फिल्म आदिपुरुष में सीता माता को भारतीय बताते हुए संवाद हटाने तक आज से भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगाने की घोषणा की है।