नई दिल्ली: Aditya Birla Capital का सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही (Ended Quarter) में एकीकृत आधार पर मुनाफा 44 प्रतिशत बढ़कर 705 करोड़ रुपए हो गया है।
एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने 488 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड (ABCL) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि वित्तवर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर अवधि में कंपनी का कुल एकीकृत राजस्व 22 प्रतिशत बढ़कर 8,831 करोड़ रुपए हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 7,210 करोड़ रुपए था।
कंपनी गैर-बैंकिंग वित्त (NBFC) व्यवसाय, आवास वित्त, परिसंपत्ति प्रबंधन, जीवन और सामान्य बीमा सहित अन्य क्षेत्रों में मौजूद है। ABCL, आदित्य बिड़ला समूह के वित्तीय सेवा व्यवसायों (Financial Services Businesses) की होल्डिंग कंपनी है।