तेजस्वी यादव से मिलेंगे आदित्य ठाकरे

News Alert
1 Min Read

मुंबई: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता और युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) कल यानी बुधवार को बिहार दौरे पर जा रहे हैं। वे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से मुलाकात करेंगे।

शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के मध्यवर्ती कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार आदित्य ठाकरे बुधवार को पटना के लिए रवाना होंगे।

आदित्य ठाकरे भारत जोड़ो यात्रा” में राहुल गांधी के साथ नजर आए थे

आदित्य ठाकरे के साथ शिवसेना नेता एवं सांसद अनिल देसाई और उपनेता एवं सांसद प्रियंका चतुर्वेदी सहित पार्टी के अन्य प्रमुख पदाधिकारी इस शिष्टमंडल में शामिल हैं।

आदित्य ठाकरे के बिहार के उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की मुलाकात को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। इससे पहले आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) कांग्रेस पार्टी की ”भारत जोड़ो यात्रा” में राहुल गांधी के साथ नजर आए थे।

Share This Article