आदित्यपुर में आज फिर 3 घंटे तक लोगों को रहना पड़ेगा बिना बिजली के, दिन में…

News Aroma Media
1 Min Read

सरायकेला : मेंटेनेंस (Maintenance) के नाम पर बिजली विभाग (Electricity department) लगातार आपूर्ति को बाधित कर रहा है। चंद दिन पहले भी आदित्यपुर के रिहायशी इलाकों में बिजली काटी गई थी।

अब विभाग की ओर से सूचना दी गई है कि सोमवार को फिर 3 घंटे बिजली नहीं रहेगी। बार-बार बिजली की कटौती से क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।

12 से 3 तक नहीं रहेगी बिजली

बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अनूप प्रसाद ने 3 घंटे विद्युत आपूर्ति बंद रखने की घोषणा की है। सोमवार को विद्युत शक्ति उपकेंद्र कल्पनापुरी में लाइन मरम्मत तथा रखरखाव के कारण विद्युत आपूर्ति (power supply) दोपहर 12.00 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक बाधित रहने की बात कही है है।

इन इलाकों में नहीं रहेगी बिजली

सोमवार को कल्पनापुरी, एस टाइप, आई टाइप, न्यू एम टाइप, आदित्यपुर बस्ती, मांझी टोला, दिंदली बस्ती, हरिओम नगर, नगीनापुरी, जयप्रकाश नगर, 6 एलएफ, 7 एलएफ, थाना रोड, आदित्यपुर बाजार, शेरे पंजाब जैसे रिहायशी इलाकों में बिजली नहीं रहेगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply